इंडिया न्यूज़, जयपुर।
CPA Regional Conference : राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी (CP Joshi) रविवार से चार दिवसीय असम यात्रा पर रहेंगे। डॉ. जोशी रविवार को दोपहर में वायुयान से गुवाहाटी के लिए जयपुर से रवाना होंगे। डॉ. जोशी गुवाहाटी में संयुक्त राष्ट्र संसदीय मंडल (CPA) की आठवीं क्षेत्रीय कॉन्फ्रेंस में भाग लेने जा रहे हैं। (CPA Regional Conference)
Also Read : Rajasthan Weather Update 10 April 2022 : राजस्थान में लू का अलर्ट, धौलपुर और हनुमानगढ़ सबसे गर्म
संयुक्त राष्ट्र संसदीय मंडल (CPA) के सम्मेलन में युवा केंद्रित नीतियों को मुख्यधारा में लाना और राष्ट्रीय विकास व सामान्य हित में युवा शक्ति का उपयोग पर भी चर्चा होगी। इस कांफ्रेंस की थीम समाज के आकांक्षी वर्गों के विकास के लिए परिणामों को अनुकूलित करने में विधायी निरीक्षण को मजबूत करना रखी गई है। (CPA Regional Conference)
राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी (CP Joshi) भारतीय क्षेत्र की संयुक्त राष्ट्र संसदीय मंडल की कार्यकारी समिति के सदस्य भी हैं। कांफ्रेंस के दौरान इस समिति की बैठक भी होगी। जोशी 13 अप्रैल को जयपुर लौटेंगे। इस दौरान विधानसभा के सचिवों की भी बैठक होगी। कार्यक्रम में राजस्थान विधानसभा के सचिव महावीर प्रसाद शर्मा (Mahavir Prasad Sharma) भी भाग लेने के लिए जयपुर से रविवार को रवाना होंगे। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला (Om Birla) और कई गणमान्य व्यक्ति इन दोनों कार्यक्रमों में भाग लेंगे। भारत राष्ट्रमंडल संसदीय संघ का क्षेत्रीय सम्मेलन 11 अप्रैल को शुरू होगा। दो दिन के इस सम्मेलन में देश भर के प्रतिनिधि भाग लेंगे। (CPA Regional Conference)
Also Read : MACT Court : दुर्घटना में मरे परिचालक के परिजनों को 56.45 लाख रुपये की क्षतिपूर्ति देने के आदेश
Also Read : Corona Update 10 April 2022 : राजस्थान के चार जिलों में मिले चार नए कोरोना संक्रमित