इंडिया न्यूज़, उदयपुर
Inspector Free Training : आदिवासी अंचल के 32 विद्यार्थियों को कड़ी मेहनत कराकर कांस्टेबल बनाने वाले उदयपुर के सरकारी विद्यालय के एक पीटीआई ने इस बार बच्चों को सब इंस्पेक्टर बनाने का ठाना हैं। एक तरफ जहां कोरोना विकराल होता जा रहा है तो वहीं दूसरी और सरकारी स्कूल के शिक्षक देवदूत बनकर जब सामने आने लगे है। उदयपुर से 60 किलोमीटर दूर फिला गांव के सरकारी विद्यालय में शारीरिक शिक्षक के पद पर पदस्थ देव रावत बेरोजगार लोगों के भविष्य को संवारने के लिए सब इंस्पेक्टर की निशुल्क ट्रेनिंग शुरू की है।
जिसका पोस्टर विमोचन सोनी टीवी के प्रसिद्ध सीरियल क्राइम पेट्रोल में दबंग पुलिस ऑफिसर का रोल अदा करने वाले गुलशन पांडे ने किया। देव ग्रामीण अंचल के बेरोजगारों को इकट्ठा कर सब इंस्पेक्टर की निशुल्क ट्रेनिंग देंगे। जिससे उनकी सरकारी नोकरी भी लग सके।
Read More : Police Recreated the Scene in Alwar Gangrape Case अलवर गैंग रेप मामले में पुलिस ने सीन किया रिक्रिएट
फिला गांव के सरकारी स्कूल के शारीरिक शिक्षक देव रावत इससे पहले 32 विद्यार्थियों को निशुल्क ट्रेनिंग देकर कांस्टेबल भी बना चुके है। देव ने प्रशिक्षण स्थल का अभाव होने की वजह से गुलाब बाग, दूध तलाई, और माछला मगरा की पहाड़ियों को प्रशिक्षण स्थल बनाया था और बच्चों को कड़ी मेहनत कराकर सफलता दिलाई थी। जिसकी सराहना करते हुए तत्कालीन उदयपुर जिला पुलिस अधीक्षक डॉक्टर राजीव पचार ने प्रशंसा पत्र भी दिया था।
Inspector Free Training