होम / 11 Flights Cancelled: घने कोहरे और धुंध की वजह से 11 विमानों की उड़ाने हुई रद्द

11 Flights Cancelled: घने कोहरे और धुंध की वजह से 11 विमानों की उड़ाने हुई रद्द

• LAST UPDATED : January 21, 2022

इंडिया न्यूज़, जयपुर:

11 Flights Cancelled: राजस्थान में जयपुर जिले सहित कई जिलों में आज और कल बारिश होने का अनुमान है। मौसम विभाग ने ओले गिरने की भी आशंका जताई है। इससे तापमान में गिरावट आएगी और एक बार फिर से सर्दी-ठिठुरन बढ़ेगी।(11 Flights Cancelled) राजधानी के कई हिस्सों में बीती रात को हल्की बूंदाबादी की वजह से हवा में नमी हो गई। इससे शुक्रवार को कोहरे की चादर ने जयपुर शहर को ढक लिया। धुंध इतनी घनी रही कि विजिबिलिटी घटकर करीब 20 मीटर से भी कम रह गई। हालांकि सुबह 11 बजे सूर्य के दर्शन हुए और कोहरा छंटने लगा।

Read Aslo: Rajasthan Second Grade Teacher Recruitment 10 हजार पदों पर होगी भर्ती, गांधी स्कूल व सामान्य स्कूलों में होगी नियुक्ति

राज्य के 11 जिलों में बारिश और ओले पड़ने की संभावना, फिर बढ़ेगी ठंड 11 Flights Cancelled

वहीं, कोहरे के कारण जयपुर एयरपोर्ट पर 11 फ्लाइट्स को रद्द करना पड़ा। इससे यात्री परेशान हुए। मौसम विभाग केंद्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि 21 जनवरी, शुक्रवार से कम तीव्रता वाले पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने का असर देखने को मिलेगा। इससे कई जिलों में 23 जनवरी तक बारिश की संभावना है। पूवार्नुमान है कि प्रदेश की राजधानी जयपुर सहित कई अन्य जिलों में शुक्रवार रात तक बारिश शुरू होगी। शुक्रवार को गरज-चमक के साथ सीकर, झुंझुनूं, जयपुर, अजमेर, टोंक, भीलवाड़ा, बीकानेर, चुरू, गंगानगर, हनुमानगढ़, नागौर जिलों में कहीं-कहीं पर मेघगर्जन व आकाशीय बिजली के साथ बारिश होने की संभावना जताई है।

Also Read : Police Recreated the Scene in Alwar Gangrape Case अलवर गैंग रेप मामले में पुलिस ने सीन किया रिक्रिएट

22 जनवरी को जयपुर सहित पांच जिलों में ओलावृष्टि की चेतावनी 11 Flights Cancelled

मौसम विभाग ने 22 जनवरी को पूर्वी राजस्थान के जयपुर, झुंझुनूं, अलवर व सीकर तथा पश्चिमी राजस्थान में चुरू जिले में बारिश के साथ ओले गिरने की भी संभावना जताई है। इसके अलावा करौली, भरतपुर, दौसा, धौलपुर, अजमेर, टोंक, सवाईमाधोपुर व पश्चिमी राजस्थान में बीकानेर, चुरू, गंगानगर, हनुमानगढ़, नागौर जिलों में भी कहीं-कहीं पर बारिश होने के आसान हैं।

Read Also: Rajasthan Govt Instructions to Stop Auction of Agricultural Land सीएम गहलोत ने प्रदेश में कृषि भूमि नीलामी रोकने के दिए निर्देश

फ्लाइट्स रद्द होने से यात्री हुए परेशान 11 Flights Cancelled

जयपुर में घने कोहरे का असर जयपुर एयरपोर्ट पर भी पड़ा। यहां शुक्रवार सुबह 7 बजे से उड़ान भरने वाली करीब 11 फ्लाइट रद्द कर दी गईं। इससे यात्रियों को काफी परेशानी उठानी पड़ी। एयरपोर्ट प्रबंधन के मुताबिक फ्लाइट्स के उड़ान भरने के लिए विजिबिलिटी करीब 550 मीटर से ज्यादा होनी चाहिए। सुबह करीब 10 बजे तक विजिबिलिटी 20 मीटर से कम रही। इसके बाद साढ़े 12 बजे तक कोहरा का असर तो कम हुआ, लेकिन विजिबिलिटी करीब 400 मीटर आने लगी, जो कि उड़ान भरने के लिए नाकाफी थी।

शुक्रवार को जयपुर एयरपोर्ट से जाने वाली इंडिगो की सुबह 7.40 बजे दिल्ली, इंडिगो की सुबह 8.40 बजे चंडीगढ़, इंडिगो की सुबह 8.50 बजे लखनऊ, गो फर्स्ट की सुबह 9.05 बजे कोलकाता, इंडिगो की सुबह 9.55 बजे चेन्नई, इंडिगो की सुबह 11.05 बजे कोलकाता, गो फर्स्ट की सुबह 11.20 बजे अहमदाबाद, स्पाइस जेट की सुबह 11.55 बजे उदयपुर, एयर एशिया की दोपहर 12.25 बजे चेन्नई, इंडिगो की दोपहर 12.40 बजे अहमदाबाद और गो फर्स्ट की दोपहर 1.20 बजे हैदराबाद जाने वाली फ्लाइट रद्द रही।

Also Read : Rajasthan Second Grade Teacher Recruitment 10 हजार पदों पर होगी भर्ती, गांधी स्कूल व सामान्य स्कूलों में होगी नियुक्ति

Connect With Us : Twitter Facebook

SHARE
ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

Anant Ambani: अनंत अंबानी को शगुन में 100 रुपए दे गईं अम्मा, वायरल वीडियो पर लोग ले रहे मजे
Bharat Bandh: भारत बंद के आह्वान को लेकर स्कूल और कोचिंग संस्थान में कल अवकाश घोषित, प्रशासन ने दिए ये आदेश
Rajya Sabha by-election: रवनीत सिंह बिट्टू को राज्यसभा भेजेगी बीजेपी, कल दाखिल करेंगे नामांकन
Alwar News: हरियाणा से वापस अलवर जिले में पहुंचा टाइगर 2303, अब तक पांच लोगों को कर चुका है घायल
Bharatpur News: गर्भवती महिला को भूलवश ले गए आरबीएम अस्पताल, मौजूद नर्सिंगकर्मी ने की महिला की सहायता
Bikaner News: देर रात गौ रक्षकों ने मुक्त करवाई सात गाय, पिकअप में ठूंस कर भरी थी गाय
Sirohi News: घर पर अकेला पाकर वृद्ध विधवा महिला से दुष्कर्म और लूट, सात दिन बाद पुलिस को मिली सफलता
Udaipur News: चाकूबाजी की घटना में मारे गए छात्र देवराज का आज अंतिम संस्कार, स्कूल-कॉलेजो की छुट्टी
ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox