इंडिया न्यूज़, अजमेर।
Section 144 in Ajmer : राजस्थान के अजमेर शहर में आज धारा 144 लगा दी है। शहर में अब अगले एक महीने तक किसी भी धार्मिक आयोजन में झंडों और बैनर का इस्तेमाल करने पर रोक लगा दी है। अजमेर जिला प्रशासन के आदेश के बाद राजनीति भी गरमा गई है। अजमेर जिला पुलिस अधीक्षक ने आज एक आदेश निकालते हुए शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में अगले एक महीने तक धारा 144 लगाई है। (Section 144 in Ajmer)
Also Read : Public Distribution System : उदयपुर में राशन दुकानों के आवेदन की अवधि बढ़ाई
इस आदेश में कहा गया कि जिले में होने वाले धार्मिक आयोजनों में अब सरकारी स्थल, सार्वजनिक चौराहे, बिजली व टेलीफोन के खंबे व किसी व्यक्ति की संपत्ति पर बिना सक्षम स्वीकृति के किसी भी प्रकार के बैनर अथवा झंडे नही लगाए जा सकेंगे। साथ ही लिखा गया है कि अगर ऐसा करते हुए कोई भी पकड़ा जाता है तो उस शख्स के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। बताया गया कि आदेश की पालना तुंरत करने के लिए कहा गया है। (Section 144 in Ajmer)
Also Read : Food Poisoning : पोषाहार खाने से 22 बच्चों की तबीयत बिगड़ी
Also Read : Corona Update 08 April 2022 : राजस्थान में कोरोना के नौ नए मरीज, अब 92 सक्रिय मामले
Also Read : National Conference : चिकित्सा मंत्री ने बताया राजस्थान की चिकित्सा व्यवस्था को देश भर में सर्वश्रेष्ठ
Also Read : Rajasthan Weather Update 8 April 2022 राजस्थान में पारा 45 डिग्री के पार, लू को लेकर अलर्ट जारी