इंडिया न्यूज़, उदयपुर। Forest Fire in Udaipur : जिले के केवड़ा की नाल के वन क्षेत्र में फिर से एक बार आग लग गई है। आग की लपटों से वन क्षेत्र सुलगने लगा है। उदयपुर बांसवाड़ा स्टेट हाईवे पर स्थित सराडा रेंज के केवड़े की वन क्षेत्र में आग के कारण राहगीरों के लिए भी बड़ी मुसीबत खड़ी हो गई है। आग की चपेट में दर्जनों हरे पेड़ आने से लगभग 60 हेक्टेयर हिस्से में नुकसान हुआ है। आग पर काबू पाने के लिए वनकर्मी और ग्रामीण लगातार प्रयास कर रहे हैं। (Forest Fire in Udaipur)
Also Read : MP Diya Kumari ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से की मुलाकात
पिछले कई दिनों से उदयपुर जयसमंद स्टेट मेगा हाईवे पर स्थित केवड़ा की नाल के जंगल में आग लगी हुई है। आग से जंगल का हल्दीघाटी क्षेत्र सहित करीब 60 हेक्टेयर क्षेत्र में नुकसान पहुंचा है। सूचना पर मौके पर पहुंचे फॉरेस्टर कैलाश मेघवाल रामलाल (Kailash Meghwal Ramlal) सहित कई वन कर्मियों ने ग्रामीणों की सहायता से आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन अभी तक सफलता नहीं मिली है। सुखी वनस्पतियों के जलने से आग जंगल से सड़क किनारे पहुंच गई। ऐसे में सड़क किनारे और आसपास के क्षेत्रों में भी आग पर काबू पाया जा रहा है। इससे पहले सोमवार मंगलवार को भी केवड़ा एवं ओड़ा क्षेत्र में आग लगने से नुकसान हुआ था। (Forest Fire in Udaipur)
Also Read : Accident on Jhalawar-Indore Highway : दो कारों में जबरदस्त भिड़ंत के बाद लगी आग, 4 लोग जिंदा जले
Also Read : Deva Gurjar Massacre : मुख्य आरोपी बाबू लाल गुर्जर पुलिस के हत्थे चढ़ा, SIT की टीम पहुंची रावतभाटा
Also Read : world Health Day 2022 : मुख्यमंत्री व पूर्व मुख्यमंत्री ने दी स्वास्थ्य दिवस की शुभकामनाएं
Also Read : Reet Paper Leak Case : रीट पेपर लीक होना गंभीर, किसी भी दोषी को नहीं जाए बख्शा : हाईकोर्ट
Also Read : Rajasthan Politics दिल्ली दरबार की राजेन्द्र राठौड़ पर नजर, मुख्यमंत्री पद का मजबूत चेहरा